वनडे टीम में मिली पंत को जगह, वेस्टइंडीज दौरे के लिए…

भारतीय टीम के बल्लेबाज रिषभ पंत को वेस्टइंडीज-ए दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिली है। ये दौरा 11 जुलाई से शुरू होगा। वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच 24 जुलाई से प्रारंभ होंगे। इससे पहले 11 जुलाई से पांच एकदिवसीय मैच भी खेले जाएंगे। ये दौरा भारत की सीनियर टीम के टेस्ट श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज दौरे से पहले आयोजित किया जा रहा है।

इस कारण पंत को मिला मौका-  इसमें इंडिया-ए टीम पांच वनडे और तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी। इस बीच रिद्धिमान साहा को भी वेस्टइंडीज दौरे की टीम में चुन गया है। कंधे की चोट के कारण साहा लगभग एक साल तक बाहर रहे। उन्होंने पिछले साल अगस्त में कंधे का आपरेशन करवाया था और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में बंगाल की तरफ से वापसी की और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पांच मैचों में खेले। 

श्रीलंका-ए के खिलाफ भी टीम का एलान- इसी के साथ चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही श्रीलंका-ए के खिलाफ 25 मई से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिये भी टीमों का चयन किया है। झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन दो चार दिवसीय मैचों में टीम की कमान संभालेंगे जबकि गुजरात के प्रियांक पांचाल छह जून से होने वाले पांच एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com