क्रिस गेल वर्ल्ड कप 2019 में अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन अपने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 87 रन की पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा वनडे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और अब तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था। वनडे क्रिकेट इतिहास में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज यूनिवर्स बॉल क्रिस गेल ये अनोखा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वर्ल्ड कप 2019 के 29वें मैच में मैनचेस्टर में गेल ने अपनी पारी में कुल छह छक्के लगाए थे और उन्होंने 84 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली थी।
50+ 6s In a Calendar Year (Most Times)
-Gayle – 3 Times (2009, 2012, 2019)*
-Rohit – 2 Times (2017, 2018)
-Afridi – 2 Times (2002, 2005)
वनडे क्रिकेट में गेल के नाम पर हैं 324 छक्के- वनडे क्रिकेट में इस वक्त क्रिस गेल छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। गेल ने अब तक अपने वनडे करियर में खेले 295 मैचों में कुल 324 छक्के लगाए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हैं जिनके नाम पर 398 मैचों में 351 छक्के दर्ज हैं। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर जयसूर्या हैं जिन्होंने 445 मैचों में 270 छक्के लगाए थे। सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले व सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर 463 मैचोंं में 195 छक्के हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज-
शाहिद अफरीदी- 358 मैच- 351 छक्के
क्रिस गेल- 295 मैच- 324 छक्के
सनथ जयसूर्या- 445 मैच- 270 छक्के
महेंद्र सिंह धौनी- 345 मैच- 225 छक्के
रोहित शर्मा- 210 मैच 224 छक्के