बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अपनी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। तमीम बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा वयक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने।
कमाल की बात ये रही कि इस मैच में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और अपनी टीम के लिए एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही वो बांग्लादेश की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होने के गौरव भी हासिल कर लिया।
तमीम इकबाल ने वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले तमीम ही इस टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज थे।
तमीम ने इस मैच में 136 गेंदों पर 158 रन की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 20 चौके व 3 छक्के जड़े। इससे पहले तमीम का वनडे में बेस्ट स्कोर 154 रन था। अब उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तमीम के वनडे करियर का ये 12वां शतक रहा।
तमीम इकबाल बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज हो गए हैं साथ ही साथ वो वनडे में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अब तक खेले 206 वनडे मैचों में कुल 7074 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक दर्ज हैं।