वनडे क्रिकेट के इतिहास में प्रथम समय भारतीय टीम ने नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर रविवार 29 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनचाहा रिकार्ड अपने नाम किया है। भारत ने 978 वनडे मैच अभी तक खेले हैं, लेकिन इस मैच के बाद भारतीय टीम का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का वो इतिहास चकनाचूर हो गया, जिसमें टीम ने कभी भी लगातार तीन मैचों में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारियां नहीं होने दी थीं।

भारत के खिलाफ वनडे में पहले विकेट के लिए लगातार तीन बार शतकीय साझेदारी पहले कभी नहीं हुई थीं, लेकिन 2020 में ऐसा हो गया है। डेविड वार्नर और आरोन फिंच की सलामी जोड़ी ने एससीजी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पहले विकेट के लिए 142 रनों का साझेदारी की। यह इस जोड़ी की भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है। इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इन दोनों ने 156 रन जोड़े थे।

वनडे में यह लगातार तीसरा मौका है जब भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय साझेदारी हुई हो और यह एक रिकार्ड भी है। 978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत के खिलाफ लगातार तीन बार वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो। इन दो मैचों से पहले न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई में कीवी ओपनर मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोलस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे।

भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने दूसरे वनडे मैच में भी पूरी तरह से बेअसर दिखे। वार्नर ने 77 गेंदों पर 83 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। फिंच ने 69 गेंदों पर 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशाने अर्धशतक लगाकर आउट हुए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अर्धशतक जड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com