वक बार फिर इस खिलाड़ी ने तोड़ा नियम, पंजाब की पूरी टीम को ले डूबी मैच की सिर्फ एक गेंद

कोलकाता ने इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन की शानदार शुरुआत की है। बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए छठे मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 28 रन से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। मैच में कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

टूर्नामेंट में अपनी पहली हार झेलने वाली पंजाब की एक छोटी सी गलती कोलकाता के विशाल लक्ष्य की जिम्मेदार है। फैंस को बता दें कि अगर अश्विन मैदान पर अलर्ट होते तो शायद आंद्रे रसेल का बल्ला पहले ही खामोश हो चुका होता और टीम इतने बड़े लक्ष्य की तरफ नहीं बढ़ती। कोलकाता की टीम को खुद नहीं पता था कि वह इतना बड़ा लक्ष्य खड़ा कर देगी।

दरअसल कोलकाता की पारी के 17वें ओवर में जब आंद्रे रसेल 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी शमी ने एक शानदार गेंद पर रसेल को बोल्ड कर दिया। कोलकाता के लिए ये बड़ा झटका था। मैदान पर सन्नाटा पसर गया था, लेकिन तभी अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया।

इसमें शमी को कोई गलती नहीं थी। उनकी बेहतरीन यॉर्कर को रसेल झेल नहीं पाए थे और वह चारों खाने चित हो गए। इसके बाद अंपायर ने देखा कि उस समय घेरे (सर्किल) के अंदर पंजाब के तीन फील्डर खड़े थे।, जो कि नियम के खिलाफ है। इस दौरान चार फील्डर घेरे में होने चाहिए थे।

इसके बाद अगली 12 गेंदों में वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने 45 रन जड़ डाले। उन्होंने मैच में 17 गेंदों पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। कोलकाता की टीम को वो एक गें बहुत भारी पड़ी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com