वंदे भारत मिशन : भारतीयों को लेकर सिडनी से रवाना हुई एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाईट

वंदे भारत मिशन के तहत सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट भारत के लिए रवाना हो गई है। सिडनी में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में फंसे भारतीयों को इस फ्लाईट के जरिए वापस लाया जा रहा है। दुनियाभर के विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत सरकार की तरफ से वंदे भारत मिशन चलाया गया था, जिसके तहत अब तक लाखों लोगों की घर वापसी हो चुकी है।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके कहा, “भारतीय नागरिकों को घर वापसी के लिए वंदे भारत मिशन जारी है। इसके जरिए अब तक लाखों लोगों को लाभ पहुंच चुका है। आज सिडनी एयरपोर्ट से एक अन्य स्पेशल फ्लाईट AI 301 दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। धन्यवाद @dfat @airindiain @MEAIndia and @MoCA_GoI”

इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 6,000 से अधिक फंसे हुए भारतीय रविवार को दुनिया भर से देश लौट आए हैं। कोरोना वायरस प्रतिबंधों के कारण विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मई की शुरुआत में वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com