प्यार करना एक जीवन का हिस्सा है लेकिन इसके साथ ब्रेकअप भी आम बात है। अगर आप मानते है कि ब्रेकअप लड़कियों को सबसे ज्यादा दर्द देता है, तो आप गलत है। 

बेशक दिल टूटने का दर्द काफी बड़ा होता है, खासकर जब रिलेशनशिप सीरियस रहा हो, लेकिन फिर भी लड़कियों को यह बातें बे्रकअप से भी ज्यादा दर्द पहुंचाती हैं।
कब होता है लड़कियों को दर्द-  उनकी पसंदीदा ड्रेस का आउट ऑफ स्टॉक हो जाना या फिर उसमें उनका साइज न मिलना। दिल टूटने से ज्यादा दर्द लड़कियों को नेल टूटने का होता है। आखिर वे इतनी मेहनत से नेल्स को शेप करती हैं। आज जिस ड्रेस को खरीदा कल सेल आते ही उस ड्रेस पर 50 परसेंट ऑफ आ गया। इस ऑफर को पढ़कर सबसे ज्यादा दुख होता है। इसके अलावा अगर कोई लड़की अपने जैसी सेम ड्रेस किसी और लड़की को पहने देखती है तो उसे बहुत बुरा लगता है, खासकर अगर वह सेम ड्रेस उसके ही फ्रेंड सर्किल मेें से किसी के पास है।
पार्टी से एक रात पहले चेहरे पर पिंपल निकल आने से भी लड़कियों को काफी तकलीफ होती है। खासकर यह तकलीफ तब ज्यादा बढ़ जाती है जब वे इसे छुपाने में नाकाम रहती हैं।
										
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
