1. लड़की के पास बैठा बच्चा उस गाड़ी को ध्यान से देख रहा था.
लड़की बच्चे से हसकर बोली : गाड़ी चलानी हैं क्या तुमको ?
बच्चा : नहीं गाड़ी नहीं चलानी,
केवल हॉर्न बजाना हैं.

2. कल एक लड़की देखी,
जिसकी टी-शर्ट पर लिखा था…
“माफ़ कीजियेगा…
चेहरा ऊपर है.”
कसम से दिमाग खुल गया.
3. भरे बाजार में तेज रफ़्तार से BIKE चलाने वाले ख़ुद को
“HERO” समझते हैं, लेकिन उनको ये पता नहीं होता कि..
उस समय पैदल चलने वाले लोग उनकी माँ-बहनों को
कितना याद करते हैं.
4. रोड पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि
घर पर जाने के बाद और
धक्के सहन नहीं होते…!!
एक Activa चालक भाभी
5. लड़की : चूसोगे या चाटोगे….???
लड़का : दोनों.
लड़की : ओके तो ठीक है, फिर अपने लिए एक अलग आइसक्रीम खरीद लो.
6. सास ने अपने फौजी दामाद को ख़त लिखा,
“मेरी बेटी को तन्हा छोड़ कर तुम
सरहद में मौज मस्ती कर रहे हो.
शराफत से मेरी बेटी के पास आ जाओ..
कोई भी बहाना बनाकर छुट्टी ले
लो”
फौजी ने अपनी सास को
एक हैण्ड ग्रेनेड बम के साथ ख़त
भेजा जिसमे लिखा था
“प्यारी सासू माँ,
अगर आप इसकी पिन खीच ले तो
मुझे 13 दिन की छुट्टी मिल
जाएगी..”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal