लोहा खोदने वाली कंपनी की शेयर ने 6 महीने में दोगुना किया पैसा

KIOCL के शेयर (KIOCL share price) में गिरते हुए स्टॉक मार्केट में आज गजब की तेजी देखने को मिली। ट्रेड के दौरान इसमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह ₹528.80 , जो पिछले बंद से लगभग 20% अधिक है। इसके बढ़ने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। यह तेजी वॉल्यूम बढ़ने की वजह से हो सकती है। KIOCL के शेयर की कीमत 3 अक्टूबर, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

KIOCL, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख कंपनी है, जिसे मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त है। यह एक निर्यात-उन्मुख इकाई है, जिसकी लौह अयस्क खनन, निस्पंदन तकनीक और उच्च-गुणवत्ता वाले पेलेट के उत्पादन में विशेषज्ञता है।

कंपनी डीआर-ग्रेड पेलेट बनाती है और कर्नाटक के मैंगलोर में 3.5 एमटीपीए आयरन-ऑक्साइड पेलेट प्लांट संचालित करती है, जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा मर्चेंट पेलेट प्लांट है।

कंपनी खनिज अन्वेषण में लगी हुई है और उसने लौह अयस्क, मैंगनीज, चूना पत्थर आदि के क्षेत्र में गतिविधियां की हैं। कुल मिलाकर इसने वित्त वर्ष 2024 तक 36 परियोजनाओं को संभाला है, जिनमें 27 पूर्ण और 9 प्रगति पर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com