लोहारा रोड स्थित एक निजी क्लीनिक से इंजेक्शन लगवाने के कुछ देर बाद ही व्यक्ति की हुई मौत

लोहारा रोड स्थित एक निजी क्लीनिक से इंजेक्शन लगवाने के कुछ देर बाद ही व्यक्ति की मौत हो गई। थाना डाबा पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय जसवीर सिंह निवासी डाबा रोड लोहारा के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी पवित्र सिंह ने बताया कि तीन बच्चों का पिता जसवीर टेंट का काम करता था। वह कुछ दिन से बीमार था। उसके पेट में दर्द था। शनिवार की सुबह परिवार के सदस्य उसे लोहारा डाबा रोड स्थित एक लोकल क्लीनिक में लेकर गया। वहां उसे इंजेक्शन लगवाया। जब उसे वह घर लेकर लौटने लगे तो रास्ते में जसवीर बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे दोबारा अस्पताल लेकर आए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा दो जगह पटियाला व खरड जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक के भतीजे जगदीप सिंह के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

कमेटी के लेन-देन पर विवाद घर के बाहर घेर किया हमला

कमेटी के लेन-देन के विवाद में कुछ हमलावरों ने एक युवक की पिटाई कर दी। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। थाना दरेसी पुलिस ने सेखेवाल निवासी संजीव कुमार की शिकायत पर मोहल्ला फतेहगढ़ निवासी संजीव कुमार, कैलाश नगर निवासी अजय शर्मा और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता संजीव कुमार के मुताबिक उसने सुनील के पास कमेटियां डाली हैं। सुनील ने कमेटी उठाने को लेकर सभी को बुला लिया और इस दौरान उसका आरोपितों से विवाद हो गया। वह अपने घर के बाहर पहुंचा तो आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com