लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रमित किया जा रहा: जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार सुबह इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने शुभकारज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में उन लोगों को संबोधित किया, जिन्हें देश की नागरिकता मिल चुकी है या मिलने वाली है।

जेपी नड्डा ने बताया कि किसी तरह लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रमित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी भी उपस्थित रहे।

इससे पहले प्रशासन ने बड़ा गणपति चौराहे पर उनके स्वागत की लिए लगाया गया स्वागत मंच और लाउड स्पीकर भी हटवा दिए। नगर भाजपा ने उनकी रैली के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।

इसके बाद तय हुआ कि भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट से राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे तक मार्ग में जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद भाजपा द्वारा दिए गए रूट पर भी प्रशासन ने फेरबदल करवा दिया। इसके बाद रूट को जवाहर मार्ग के बजाय बड़ा गणपति, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा, केसरबाग ब्रिज होते हुए शुभकारज गार्डन किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com