स्पीकर रिसर्च इनीशिएटिव (SRI) के तहत लोकसभा सचिवालय ने युवाओं के लिये इंटर्नशिप हेतु आवेदन मंगाए हैं. सचिवालय ने 100 सीटों के लिये आवेदन मंगाए हैं. इनमें से 50 पद तीन महीने की इंटर्नशिप के लिए और 50 पद एक महीने की इंटर्नशिप के लिए हैं. लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया इंटर्नशिप प्रोग्राम में चुने गए युवाओं को 20 हजार रुपये बतौर स्टाइपेंड दिए जाएंगे. इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का मकसद उत्कृष्ट अकादमिक रिकॉर्ड वाले छात्रों को संसदीय लोकतंत्र से जुड़े विभिन्न तत्वों एवं पहलुओं के बारे में अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है.
दो तरह की होगी इंटर्नशिप
सचिवालय में युवाओं को दो तरह की इंटर्नशिप कराई जाएगी. पहली ग्रेजुएट के लिए और दूसरी पोस्ट ग्रेजुएट के लिए होगी. ग्रेजुएट छात्रों के लिये एक महीने और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिये 3 महीने की इंटर्नशिप होगी. दो वर्ष पहले शुरू हुई दोनों ही इंटर्नशिप के लिए 50-50 सीटें तय की गई हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई है. अधिकारी ने बताया कि इंटर्नशिप कार्यक्रम का मकसद देश की युवा प्रतिभाओं को उत्कृष्ट अकादमिक प्रमाणिकता के साथ अवसर प्रदान करना है.
2 जुलाई से 28 सितंबर तक चलेगी इंटर्नशिप
इंटर्नशिप स्पीकर रिसर्च इनिशिएटिव (SRI) के तहत है, जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आगे बढ़ाया है. तीन महीने की इंटर्नशिप की अवधि (पोस्ट ग्रेजुएट) 2 जुलाई से और 28 सितंबर 2018 तक होगी. इसके लिये सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा, पर्यावरण अध्ययन, विधि, पत्रकारिता, वित्त, प्रबंधन आदि में बेहतर अकादमिक रिकार्ड रखने वाले 21 से 30 साल तक की उम्र के भारतीय छात्र आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास 2 साल की स्नातकोत्तर डिग्री होना जरूरी है. चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये बतौर स्टाइपेंड दिये जाएंगे. साथ ही स्टेशनरी और टाइपिंग के खर्च के लिए 10 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे.
20 हजार रुपये का स्टाइपेंड
वहीं स्नातक छात्रों के लिए एक महीने की इंटर्नशिप की अवधि 28 जून से 27 जुलाई तक होगी. इसके लिए सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा, पर्यावरण अध्ययन, विधि, पत्रकारिता, वित्त, प्रबंधन के, 18 साल से 30 साल तक की उम्र के छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत चयनित उम्मीदवार को 20 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा स्टेशनरी और टाइपिंग के खर्च के लिए 5 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए www.sri.nic.in और loksabha.nic.in पर आवेदन करना होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal