लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह-सुबह लोग घरों से अपने हक का प्रयोग करने के लिए निकल रहे हैं. महाराष्ट्र में नागपुर के बूथ नंबर 216 पर मतदान शुरू होते ही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकले प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘मतदान हमारा कर्तव्य है, सभी को मतदान करना चाहिए.’
20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की पांच और महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal