बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां व दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इस वीडियो में सोनी राजदान हाथ में बैग टांगे लोकल ट्रेन में सफर करती हुई देखीं जा सकती है. जरा ठहरिए, आपको बता दें कि दरअसल, यह वीडियो उनकी आगामी वेब सीरीज ‘योर्स ट्रूली’ का है, जो कल (3 मई) से Zee 5 पर स्ट्रीम हो चुकी है. बता दें कि इस वेब सीरीज में सोनी राजदान के अलावा पंकज त्रिपाठी और अहाना कामरा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

‘योर्स ट्रूली’ नामक इस फिल्म का ट्रेलर तो पहले ही लोगों के बीच अपनी जगह बना चुका है. इसमें एक अधेड़ उम्र की महिला और उसके जीवन में प्यार की खोज उसे कहां लेकर जाती है को बखूबी बताया गया है. ‘योर्स ट्रूली’ एक ऐसी कहानी है, जो लोगों को बांध के रखने में कामयाब रहेगी. साथ हे किस तरह से सोनी राजदान को एक रेलवे एनाउंसर से प्यार हो जाता है और आहना कामरा किस तरह हर कदम पर फुल एंटरटेनमेंट के साथ कहानी में उनका साथ देती नजर आती है, यह वाकई दखने लायक रहेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal