एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. कंपनी ने Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus और नया Nokia 6 स्मार्टफोन लॉन्च किए. इन तीनों स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर्स दिया गया है. इन तीनों स्मार्टफोन को दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं कि Nokia 8 Sirocco में क्या खास फीचर्स दिए गए हैं.
डिस्प्ले और कैमरा
Nokia 8 Sirocco कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले में डुअल-कर्व्ड ऐज दिया गया है. कंपनी ने Nokia 8 Sirocco की डिस्प्ले को 3D Gorilla Glass से प्रोटेक्ट किया है. कंपनी ने फोन के फ्रंट डिस्प्ले को 3D Gorilla Glass से प्रोटेक्ट किया है.
नोकिया 8 Sirocco की कीमत 49,999 रुपए होगी. इस फोन की प्री-बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी. यह फोन 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.7.7 एमएम पतला है नोकिया 8 Sirocco
नोकिया 8 Sirocco स्टेनलैस स्टील फ्रेम में कर्व्ड ग्लास फिनिश के साथ आएगा. कंपनी का दावा है कि स्टेनलेस स्टील फ्रेम 6000 सीरीज एल्युमीनियम के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा मजबूत है. अगर ऑप्टिक्स की बात की जाए तो नोकिया 8 Sirocco ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ड्यूल रियर सेंसर्स से लैस होगा. नोकिया 8 Sirocco 7.5mm पतला है. इस फोन में वायरलेस चार्जिंग है. फोन में 360 स्पैटियल ऑडियो के साथ ड्यूल कैमरा है. यह फोन स्नैपड्रैगन 835 पर चलेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal