लैंडमार्क : टी-20 में 3000 रनों से 72 रन दूर है विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच में कल से पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमें लंबे समय बाद टी-20 में आमने-सामने होंगी। सीरीज के दौरान दोनों ही दल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत का स्वाद चखना चाहेंगे। हालांकि इसके लिए उसके स्टार खिलाड़ियों का चलना जरुरी है। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली पर सबकी निगाह होगी।

विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यही नहीं उनकी औसत भी 50 के पार है, जो इस फॉर्मेट में अमूमन कम ही देखने को मिलती है। विराट इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत है।

भारतीय कप्तान के पास अब एक और कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका है। किंग कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस वक्त 2928 रन हैं। वे अगर पहले मैच में 72 रनों की पारी खेल देते हैं तो उनके नाम 3000 रन हो जाएंगे। इसके साथ विराट टी-20 फॉर्मेट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

विराट ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 25 अर्धशतक लगाए हैं, जो इस फॉर्मेट में सबसे अधिक है। हालांकि उन्हें अभी भी अपने पहले शतक की तलाश है और सभी को उम्मीद होगी कि वह अपने शतकों के सूखे को खत्म करें। बता दें कि विराट कोहली ने वन-डे में 59.31 की औसत से 12040 रन बनाए हैं, वहीं टेस्ट में 52.37 की औसत से 7490 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50.48 की औसत से 2928 रन बनाए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com