अमेरिकी पॉप गायिका लेडी गागा के डॉग वॉकर रयान फिशर को बुधवार रात लॉस एंजेलिस में गोली मार दी गई। साथ ही उनके दो फ्रेंच बुलडॉग को चोरी कर लिया गया।
लॉस एंजेलिस पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात को एक बंदूकधारी कुत्तों को लेकर भाग गया और करीब 30 साल के एक युवक को गोली मार दी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सेलिब्रिटी वेबसाइट टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक लेडी गागा ने उनके कुत्तों कोजी और गुस्ताव के बदले पांच लाख डॉलर (3.65 करोड़ रुपये) इनाम देने का एलान किया है।
तीसरा कुत्ता एशिया घटना स्थल से भागने में कामयाब रहा था जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि फ्रेंच बुलडॉग महंगे और प्रतिष्ठित नस्ल के होते हैं जिनकी कीमत हजारों डॉलर में है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि लेडी गागा के पालतू कुत्तों को क्यों निशाना बनाया गया।
लेडी गागा के प्रवक्ता ने इस पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जानकारी के मुताबिक लेडी गागा शूटिंग के लिए इस वक्त रोम में हैं।