ग्रेटर नोएडा मे पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक टिक टॉक स्टार को अरेस्ट किया है. खबरों के मुताबिक़ इस मामले में पकड़े गए आरोपी शाहरुख खान के साथ उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है और गिरफ्तारी के बाद पता चला कि शाहरुख खान टिक टॉक पर काफी फेमस है, उसके 42 हजार फॉलोअर्स भी हैं.

टिक टॉक हीरो शाहरुख इस लूटगैंग का सरगना है और पुलिस ने बताया कि, ”शाहरुख तीन महीने पहले सऊदी अरब में ड्राइविंग का काम करता था. वहां से वापस आने पर उसने कुछ लड़कों के साथ गैंग बना लिया और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने लगा।” इस मामले में पुलिस ने बताया कि ”उनके गिरफ्त में आए शाहरुख खान के अलावा प्रमोद, अजय और भी साहिल हैं. ये सभी बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं.”
पुलिस ने इनके पास से लूट के पांच मोबाइल, 3200 रुपए समेत एक घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है. इस मामले में को ऐसा पहला मामला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal