पंजाब में एक तरफ राज्य सरकार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन के जरिये नशे और हथियारों की तस्करी भी खूब हो रही है। हालांकि संबंधित विभाग अपनी कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी कर रहे हैं।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में बीते दिनों हुए थाना प्रभारियों के तबादलों से कार्यशैली में बड़े सुधार हुए हैं। नतीजतन जीआरपी लुधियाना में नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की रिकवरी काफी बढ़ गई है। लुधियाना स्टेशन से बीते एक महीने के दौरान कुल 2 किलो अफीम, साढ़े 9 किलो गांजा, एक देसी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 2 कार्टेज, एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस पकड़े गए हैं, जो कि कम समय में बड़ी रिकवरी है। इससे पहले नशीले पदार्थों की रिकवरी लगभग शून्य के करीब थी और जीआरपी कर्मीं रिकवरी में बड़ी गड़बड़ी की आशंका जता रहे थे, लेकिन अब एक महीने में ही नशा व हथियार तस्करी के 5 मामले दर्ज हुए हैं और 8 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
पटियाला में रेलवे पुलिस ने यूपी की महिला को 1 किलो अफीम समेत पकड़ा
पटियाला में रेलवे पुलिस ने भी ट्रेनों व यात्रियों की चेकिंग तेज कर दी है। इसी के तहत रेलवे पुलिस ने एक महिला यात्री से 1 किलो अफीम बरामद की है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना जीआरपी पटियाला में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे पुलिस के उप कप्तान जगमोहन सिंह सोही ने बताया कि पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत लगातार ट्रेनों व यात्रियों की चेकिंग की जा रही है।
इसी के तहत रेलवे स्टेशन राजपुरा पर चम्पा देवी पत्नी अनोखे लाल निवासी ग्राम कमालपुर, थाना अलीगंज, जिला बरेली (यूपी) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। महिला के खिलाफ थाना जीआरपी पटियाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जीआरपी भविष्य में भी नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।