गांव बुर्ज हरि सिंह का कुख्यात नशा तस्कर अमरजीत सिंह उर्फ पप्पा का कोई स्थायी कारोबार नहीं था बल्कि नशा तस्करी से जमा की गई पूंजी से परिवार ने छप्पड़ की जमीन पर नाजायज कब्जा करके बनाए घर में चार एयर कंडीशनर कई एलईडी समेत सभी सुख सुविधाओं का सामान खरीद रखा था। इस घर को पुलिस ने गिरा दिया था।
लुधियाना के गांव बुर्ज हरि सिंह का कुख्यात नशा तस्कर अमरजीत सिंह उर्फ पप्पा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एनडीपीएस एक्ट के 12 केसों में वांछित पप्पा लगातार पुलिस को चकमा देते हुए नशा तस्करी का धंधा कर रहा था। रायकोट सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को उसे भारी मात्रा में नशे की गोलियों की खेप के साथ दबोच लिया।
18 मार्च को जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी अंकुर गुप्ता की अगुवाई में पप्पा के तीन मंजिला घर पर पीला पंजा चलाया गया था। अमरजीत सिंह पप्पा, उसकी पत्नी सोनी कौर, बेटे हरप्रीत सिंह चिल्लू और गुरप्रीत सिंह गोपी के खिलाफ कुल मिलाकर नशा तस्करी के 26 केस पहले से दर्ज हैं। मंगलवार को पप्पा की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 13वां केस दर्ज किया गया। जांच अधिकारी और थाना सदर रायकोट की चौकी जलालदीवाल के प्रभारी लखवीर सिंह ने बताया कि फरार चल रहे पप्पा के बारे में सूचना मिली थी कि वह इलाके में नशे की गोलियां बेच रहा है।
मंगलवार सुबह पप्पा मुंह ढक कर अपने पैतृक गांव बुर्ज हरि सिंह की दाना मंडी में नशे की गोलियां सप्लाई करने आया था। पक्की सूचना के आधार पर पुलिस ने दाना मंडी को घेर लिया। पुलिस को देख पप्पा ने एक बार फिर भागने की कोशिश की लेकिन उसे दबोच लिया गया। पप्पा के कब्जे से भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद की गई हैं।
जांच अधिकारी लखवीर सिंह ने बताया कि अमरजीत सिंह पप्पा के दोनों बेटे हरप्रीत सिंह चिल्लू और गुरप्रीत सिंह गोपी जेल में बंद हैं। जबकि उसकी पत्नी सोनी कौर अभी तक फरार चल रही हैं। अमरजीत की बुजुर्ग मां अवतार कौर की मौजूदगी में 18 मार्च को उसका घर गिरा दिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal