शहर के नए पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह को पद ग्रहण किए हुए एक दिन भी नहीं गुजरा कि वर्दीधारियों पर एक महिला के उत्पीड़न का मामला सामने आ गया। लुधियाना के सलेम ताबरी थाने पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस मामले में 35 वर्षीय महिला का आरोप है कि उसे जबरन रात भर थाने में बंद रखा गया और उसके साथ तीन पुलिसवालों ने शारीरिक शेाषण किया। इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई है।
इस मामले में सलेम ताबरी पुलिस थाने के एसएचओ ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, महिला के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं हुआ। महिला और उसके देवर के बीच लड़ाई का मामला सामने आया था। इस पर हमने दोनों को थाने में बंद किया था। अगले दिन सुबह बेल होने पर उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान महिला के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ। इस मामले की जांच होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal