लुधियाना पश्चिम उपचुनाव: कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को दिया टिकट

2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह गोगी ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को हरा कर जीत दर्ज की थी और विधायक बने थे। 11 जनवरी को गोली लगने से विधायक गोगी की मौत हो गई। उसके बाद से ही यह सीट खाली है। अब इस पर उपचुनाव कराया जाना है।

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को मैदान में उतार दिया है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को चुनाव मैदान में उतारने के साथ ही धमाकेदार अंदाज में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। वही आशु राहुल गांधी समेत आलाकमान से मिल कर आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं और फील्ड में उतर चुके हैं।

जमीनी स्तर पर भाजपा भी पूरी तरह से एक्टिव है, लेकिन अभी तक पार्टी उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। उधर, अकाली दल ने भी अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं और यह साफ किया है कि पार्टी इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। साफ है कि आने वाले दिनों में मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ साथ राजनीतिक पारा भी अपने चरम पर होगा।

अरोड़ा को जिताने के लिए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एवं सीएम भगवंत मान ने यहां पर लगभग डेरा ही जमा लिया है और इस सीट को अपनी नाक का सवाल बना लिया है।

पैराशूट उम्मीदवार उतार सकती है भाजपा
हाल ही में भाजपा के प्रदेश प्रभारी विजय रूपाणी ने भी दो दिन तक लुधियाना में कैंप किया। पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सीधे बातचीत की और फीडबैक लिया। इसके अलावा चार अप्रैल को पार्टी ऑब्जर्वर डाॅ. नरिंदर सिंह रैना ने लुधियाना पहुंचे। वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके एडवोकेट बिक्रम जीत सिद्धू के अलावा हलका पश्चिम उपचुनाव में टिकट पाने के लिए पूर्व प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदर पाल सिंह गरेवाल, भाजपा महासचिव अनिल सरीन, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष राशि अग्रवाल, पूर्व जिला प्रधान पुष्पिंदर सिंगल, मीडिया पेनालिस्ट राकेश कपूर समेत कुल 22 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है।

रूपाणी एवं डाॅ. रैणा ने दावेदारों के साथ बातचीत करके होमवर्क कर लिया है। पार्टी सूत्र यह भी बताते हैं कि भाजपा पेराशूट से भी उम्मीदवार उतार सकती है। इसके अलावा उपचुनाव में कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा पैराशूट से भी उम्मीदवार को उतारने पर विचार कर रही है, यह कोई सेलिब्रिटी हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com