इंग्लैंड के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय ते गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के बल्लेबा हैरी ब्रूक के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 84वें ओवर में हुई जब ब्रूक अपने शतक के करीब थे। दोनों के बीच भिड़ंत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Siraj-Brook की बीच मैदान हुई भिड़ंत
दरअसल, तीसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी रही थी। शुरुआती ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने शतकवीर पोप का विकेट लिया, लेकिन बाद में हैरी ब्रूक एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।
इस बीच एक ओवर ऐसा भी देखा गया जब सिराज के ओवर में ब्रूक और उनके बीच कहासुनी हुई। ये ओवर 84वां रहा, जब ब्रूक सिराज की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े, जिसके बाद सिराज ने वापसी करते हुए एक तेज इनस्विंग गेंद फेंकी।
इसके बाद भी सिराज रुके नहीं और उन्होंने ब्रूक को घूरते हुए कुछ शब्द कहे। इसके जवाब में, ब्रुक ने बस हाथ हिलाकर सिराज को अपनी रन-अप पर लौटने का इशारा किया। सिराज के इस ओवर में ब्रूक ने कुल 18 रन लिए।
इन दोनों खिलाडियों का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सिराज और हैरी ब्रूक एक दूसरे को थोड़ा गुस्से के साथ देख रहे हैं।
अगर बात करें मैच की तो IND vs ENG के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट ने नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। इस तरह इंडिया ने मुकाबले में 96 रन बढ़त कर ली। इस वक्त केएल राहुल 47 रन बनाकर तो शुभमन गिल 6 पर नाबाद हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
