लाल निशान में खुले सेंसेक्स-निफ्टी

कमजोर वैश्विक संकेतों, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी व आईटी शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली के दबाव के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के परिणाम से पहले निवेशकों की धारणा भी सतर्क हो गई, जिससे ब्याज दर के बारे में संकेत मिलने की उम्मीद है।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 636.22 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 84,466.47 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 193.25 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 25,767.30 अंक पर आ गया। कंपनियों, आयातकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की डॉलर मांग से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे गिरकर 90.15 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट पिछड़ गए। सुबह के कारोबार में भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर ही लाभ में रहे।

फेड के फैसलों का निवेशकों को इंतजार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व मंगलवार को अपनी दो दिवसीय नीति बैठक शुरू करने वाला है, जहां केंद्रीय बैंक की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए प्रमुख बेंचमार्क ब्याज दरों पर फैसला करेगी। नतीजे बुधवार को घोषित किए जाएंगे। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “10 दिसंबर को अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद के बावजूद, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने, रुपया 90 डॉलर प्रति डॉलर की ओर कमजोर होने तथा वैश्विक संकेतों के नरम होने से धारणा कमजोर बनी हुई है।”

एशियाई बाजारों रहा मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 बेंचमार्क हरे क्षेत्र में कारोबार कर रहा था। फेड की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने के कारण सोमवार को अमेरिकी बाजार रात भर के सौदों में गिरावट के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 62.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 62.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच, एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 655.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,542.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.68 अंक गिरकर 85,102.69 पर बंद हुआ। दो दिन की बढ़त का सिलसिला थमते हुए 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.90 अंक गिरकर 25,960.55 पर बंद हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com