लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 100 और निफ्टी 20 अंक टूटे

वर्ष 2024 का आगाज हो गया है। आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। सेंसेक्स 101.17 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 72,139.09 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 20.10 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 21,711.30 अंक पर पहुंच गया। आज निफ्टी में लगभग 1815 शेयर बढ़े, 595 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक

निफ्टी कंपनियों में बीपीसीएल, कोल इंडिया, डॉ. रेड्डीज लैब्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और डिविस लैब्स के स्टॉक टॉप गेनर रहे। वहीं, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और एलटीआईमाइंडट्री के स्टॉक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स पैक में हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर और टाटा मोटर्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड विजेताओं टॉप लूजर है।

वैश्विक बाजार का हाल

नये साल के मौके पर सोमवार को एशियाई बाजार बंद थे। बीते कारोबारी हफ्ते में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 77.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com