लाल किले पर बड़ी संख्या में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अब अतिरिक्त फोर्स वहां पर भेजी जा रही है. साथ ही वहां पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को निकालने के बाद लाल किले के गेट को बंद करने का आदेश दिया गया है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा से आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा. सभी घटनाओं की समीक्षा की जाएगी. हम खुद को उपद्रवी तत्वों के अलग करते हैं. साथ की किसान मोर्चा ने किसानों को हिंसा से दूर रहने की अपील की है. प्रदर्शन के दौरान लालकिले में बड़ी संख्या में पहुंचे किसान.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बेंगलुरू में कर्नाटक के अलावा आंध्र प्रदेश से आए किसान भी कार से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं.
गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के कई बॉर्डर को आज रात 12 बजे से अस्थायी रूप से इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा और नांगलोई बॉर्डर पर गृह मंत्रालय ने इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस बीच किसान लाल किले के पास लगे बाैरिकेड को हटाने की कोशिश करते दिखे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal