लालू यादव जोक्स

1. फनी लालू यादव ( Funny Lalu Yadav ) – इक विद्वान ने कहा हैं कि अनपढ़ लोगो की बीवी बहुत सुंदर होती हैं.
राबड़ी (Rabri) – अब रहने भी दीजिये, आपके पास तो हमार तरीफ के अलावा कोनो काम ही नही हैं.

2. लालू यादव नहा रहे थे और राबड़ी देवी घूर रही थी-
लालू यादव – का हैं कभी देखी नही हो का नहाते हुए.
राबड़ी – अरे, हम इ देख रही हूँ कि आप काहे शम्पू को कंधे पर लगा रहे हैं.
पगला गये है का.
लालू यादव – चुप कर पगली,
कहता हूँ कुछ पढाई कर ले.
इ शम्पूआ के बोतला पर का लिखा हैं.
“Head & Shoulder” 

3. लालू ने एक फ़ोन नंबर लगया और एक लड़की ने उठाया –
लालू यादव – कौन बोल रहा हैं?
लड़की – सीता.
लालू यादव – ससुरा, पटना फ़ोन किया था और इ अयोध्या लग गया.

 

4. लालू यादव और ट्विटर स्पेशल –
राबड़ी (Rabri) – ई का आजकल मोबाइलवा टिप टिपाते रहते हो जी?
फनी लालू यादव (Funny Lalu Yadav) – अरे राबड़ी, हम ट्विटरिया (Twitteriya) रहा हूँ…इही चिरिया के बोली
में चिचिया के केजरीवालवा दिल्ली का सी.एम. बन गवा. 

 

5. फनी लालू और सोनिया स्पेशल –
लालू यादव – सोनिया जी…हमका ई बताइए कि “आई लव यू” मतलब का होता हैं.
सोनिया जी लालू से – “मैं तुमसे प्यार करती हूँ”
फनी लालू – लो जी कर लो बात, हम इंग्लिशवा में इक सवाल का पूछ लिया ससुरा.
“ई पगली तो हम पर फ़िदा हो गई”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com