लालू की बेटी मीसा का अकाउंटेंट गिरफ्तार, 8000 करोड़ ब्लैक से व्हाइट करने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के एक चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. राजेश अग्रवाल पर लालू यादव की बेटी मीसा यादव को धन मुहैया कराने और उनके काले धन को सफेद करवाने का आरोप है. लालू की बेटी मीसा का अकाउंटेंट गिरफ्तार, 8000 करोड़ ब्लैक से व्हाइट करने का आरोप

राजेश अग्रवाल को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजेश पर आरोप है कि उन्होंने मीसा यादव की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स को फर्जी कंपनियों के जरिए एंट्री दिलाई थी. कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी राजेश को रिमांड पर लेने की पैरवी करेगा.

ईडी की टीम राजेश अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. बताते चलें कि नोटबंदी के दौरान करीब आठ हजार करोड़ के ब्लैक मनी घोटाले के मामले में सीए राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है. आरोपों के मुताबिक, राजेश ने कई बड़े लोगों से कमीशन लेकर शेल कंपनियों के जरिए उन्हें एंट्री दिलाई थी.

राजेश पर जगत प्रोजेक्ट्स नामक कंपनी को भी 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है. गौरतलब है इससे पहले ईडी ने दिल्ली के बड़े कारोबारी एस.के. जैन और वी.के. जैन को इसी मामले मे गिरफ्तार किया था. राजेश की गिरफ्तारी को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल ईडी शेल कंपनियों के जरिए निवेश करने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com