इस कारोबारी हफ्ते बाजार मे उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हफ्ते में पहली बार बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। आईटी स्टॉक में जारी खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल की है। इसके अलावा कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों का भी बाजार पर असर पड़ा है।
आज ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोर हरे रंग में बंद हुए। आईटी इंडेक्स 5 फीसदी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2 प्रतिशत फीसदी की तेजी आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत के बढ़त पर बंद हुए।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर टॉप गेनर स्टॉक में इंफोसिस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री और टीसीएस शामिल हैं। वहीं, सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो उच्च स्तर पर बंद हुआ, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर हरे निशान में बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.49 प्रतिशत उछलकर 79.34 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 865 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
भारतीय करेंसी में तेजी
बाजार में आई तेजी ने भारतीय करेंसी को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.08 पर कमजोर खुली और इंट्रा-डे सौदों के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 82.86 और 83.10 के बीच कारोबार किया।
अंततः डॉलर के मुकाबले रुपया 82.90 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्ज करती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
