महज एक लाइक पर करोड़ों रुपये कमाने के फेर में लोगों को उनकी जमा पूंजी से निवेशक बनाया जा रहा है। और जैसे ही कंपनी के खाते में अरबों रुपये जमा हो जाते हैं, कंपनी या तो बंद हो जाती है या फिर रफुचक्कर। 3700 करोड़ की महाठगी के 12 दिन बाद एक और कंपनी सामने आई है जिसने लाखों निवशकों को तगड़ा चूना लगाया है।
500 करोड़ @ like
नोएडा के सेक्टर दो में स्थित वेबवर्क कंपनी पर इस बार आरोप लगा है। आरोप है कि कंपनी ने पिछले पांच महीने में पांच सौ करोड़ का कारोबार किया है। कंपनी लोगों से लाइक के नाम पर निवेश करा रही थी। इससे लोगों को एक लाइक का 6 रुपये मिलता था। जबकि एबलेज कंपनी पांच रुपये देती थी।
कंपनी बंद कर विज्ञापन में दी सफाई
इस कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी ऑफिस के बाहर एक विज्ञापन रूपी नोटिस चस्पा किया है। इसमें साफ किया है कि ऑफिस 20 अप्रैल के बाद खुलेगा। कंपनी के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कारण कुछ बैंकों को लेकर लिखे हैं।
कंपनी बंद कर विज्ञापन में दी सफाई
इस कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी ऑफिस के बाहर एक विज्ञापन रूपी नोटिस चस्पा किया है। इसमें साफ किया है कि ऑफिस 20 अप्रैल के बाद खुलेगा। कंपनी के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कारण कुछ बैंकों को लेकर लिखे हैं।
नोटिस पर डायरेक्टर का नाम
ऑफिस के गेट पर लगे नोटिस में कंपनी के डायरेक्टर संदेश वर्मा का नाम लिखा है। बता दें कि वेबवर्क लिमिटेड नाम से इस कंपनी में 2.5 लाख लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई को निवेश किया है।
निवेशक को डायरेक्टर ने धमकाया
अपने धन को लेकर चिंतित निवेशक जब रविवार को कंपनी पहुंचे तो गेट पर बड़ा ताला लगा हुआ मिला। साथ ही उस पर एक नोटिस पर चिपका हुआ मिला। एक निवेशक ने डायरेक्टर को फोन किया तो उल्टा डायरेक्टर ने उसे धमका दिया।
डेढ़ साल से काम कर रही है कंपनी
वेबवर्क लिमिटेड के नाम से यह कंपनी सितंबर 2016 से काम कर रही है। कंपनी addsbook.com पर लोगों से लाइक कराती थी।