लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से कुछ ही देर में बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने तीन बदलाव किए हैं। रिषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमलन, कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे की जगह मनीष पांडे को मौका दिया गया है।

इस टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम के पास साल 2020 की पहली टी20 सीरीज जीतने का मौका है। उधर, श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर छोड़ने के इरादे से मैदान पर होगी, क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया था।

भारत और श्रीलंका के बीच साल 2009 से अब तक कुल 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इन 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम ने 12 मुकाबलों में श्रीलंका को पटखनी दी है, जबकि सिर्फ 5 बार श्रीलंकाई टीम को जीत नसीब हुई है। वहीं, दोनों देशों के बीच इसी सीरीज का एकमात्र मुकाबला रद हो गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी तक श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com