लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति व शिक्षकों पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार यानी 5 जुलाई को शिक्षकों की एक आपात बैठक हुई। लविवि शिक्षक संघ (लूटा) के आह्वान पर स्टाफ क्लब में हुई इस बैठक में अराजक छात्रों द्वारा किए गए हमले की निंदा की गई। पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई गई और ढिलाई बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की माग की गई।
लूटा के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार और महामंत्री डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में शिक्षकों ने आक्रोश जताया कि अगर इस तरह पिटाई होगी तो वह कक्षाओं में किस तरह पढ़ाएंगे। पुलिस के खिलाफ उनका गुस्सा कम नहीं हो रहा। फिलहाल डीजीपी के निर्देश पर सीओ का तबादला और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है। आइजी जोन को मामले की जाच सौंपी गई है, लेकिन शिक्षकों ने एसएसपी को हटाने की माग की है। डीजीपी से लूटा पदाधिकारी भी शिक्षकों के साथ मिलने गए थे और कार्रवाई का इंतजार कर रहे है।