यूपी के मेरठ ज़िले मे जहाँ के एक शख़्स ने अपनी पत्नी से तलाक़ लेने की अर्जी डाली है और उसका कारण लड्डू बना है. लड्डू, अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे एक लड्डू ने पति पत्नी का तलाक करवा दिया

एक फ़ैमिली कोर्ट में एक तलाक़ की अर्जी लेकर आई है. इस अर्जी में पति ने इस आधार पर अपनी पत्नी से तलाक़ मांगा है कि उसकी पत्नी उसे खाने के लिए सिर्फ़ लड्डू ही देती है. इस दंपति की शादी को 10 साल हो गए हैं और इनके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस शख़्स की पत्नी उसे सुबह शाम खाने के लिए लड्डू के अलावा कुछ नहीं दे रही इस कारण युवक अपनी पत्नी से तलाक चाहता है. इस मामले में पति ने कहा कि, ”कुछ दिनों पहले वो बीमार हो गया था.
उसके बाद उसकी पत्नी एक तांत्रिक से मिली थी. जिसने उससे कहा था कि वो अपने पति को सिर्फ़ लड्डू खिलाए. इसके बाद से ही वो उसे नाश्ते, लंच और रात के खाने में भी चार लड्डू ही परोस रही है इसी के साथ उसने पति के बाहर खाने पर भी पाबंदी लगा रखी है. इसी बात से तंग आकर ही पति ने तलाक़ के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है.”
इस मामले में फ़ैमिली कोर्ट के काउंसलर तलाक़ के इस अजीब कारण को सुनने के बाद हैरानी जता रहे हैं और उनमें से एक अधिकारी ने कहा-‘हम दंपति को काउंसलिंग के लिए बुला सकते हैं. लेकिन हम पत्नी के अंधविश्वास का इलाज नहीं कर सकते. उसे विश्वास है कि लड्डू खाने से ही उसके पति ठीक होंगे और वो किसी की बात मानने को तैयार नहीं है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal