विधानसभा सत्र में हरदोई से ड्यूटी पर आया एक दरोगा मंगलवार दोपहर शराब के नशे में धुत होकर चारबाग पहुंचा। वहां घूम रही एक युवती से कुछ बातें कीं और फिर आपत्तिजनक स्थिति में फुट ओवरब्रिज पर घूमता रहा।
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि चारबाग इलाके में एक दरोगा द्वारा संदिग्ध युवती के साथ बातचीत व आपत्तिजनक स्थिति में उसके साथ घूमने के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए। दरोगा की वर्दी पर नेम प्लेट नहीं थी।
पुलिसकर्मियों के जरिये उसकी पहचान दरोगा हरिशंकर सिंह के रूप में हुई। हरदोई की कोतवाली देहात में तैनात दरोगा को विधानसभा सत्र में ड्यूटी के लिए भेजा गया था।