असम के नगांव में प्रेम में धोखा खाई हुई एक लड़की ने बीते सोमवार को दिनदहाड़े अपने प्रेमी को चाकू मार दिया है. वहीं चाक़ू लगने से युवक की मौत हो गई है.

इस मामले को बारपेटा जिले के नगांव स्थित बाउसी बनिकांता ककाती (बीबीके) कॉलेज के सामने का बताया जा रहा है. मिली खबरों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कहा कि, हत्या की आरोपी लड़की की पहचान रुनुमा अहमद के रूप में हुई है और वह बीबीके कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है.
रुनुमा को जानने वाले कुछ लोगों ने बताया कि वह मोहिदुल इस्लाम के साथ ‘रिलेशनशिप’ में थी और तीन दिन पहले मोहिदुल ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. रुनुमा प्रेमी की बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने मोहिदुल का कत्ल कर दिया. पुलिस ने बताया कि रुनुमा ने मोहिदुल को सोमवार को मिलने के लिए कॉलेज में बुलाया और मोहिदुल एक दोस्त के साथ पहुंचा.
उसके बाद तीनों के बीच कुछ देर बातचीत चली और रुनुमा ने मोहिदुल के दोस्त से कहा कि ”कुछ निजी बातें करनी हैं, इसलिए वह यहां से हट जाए।” उसके बाद दोस्त वहां से चला गया और वह जैसे ही गया रुनुमा ने अपने बैग से चाकू निकालकर मोहिदुल के पेट में घोंप दिया और वहां से भाग गई. उसके बाद वहां खड़े लोग मोहिदुल को तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन वह बच न सका.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal