बुधवार 6 दिसंबर यानी कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निरंतर खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण आज लगातार सातवें दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुला।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल यानी मंगलवार को 5,223.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
कितने पर खुला सेंसेक्स और निफ्टी?
सुबह के कारोबार में खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 303.25 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 69,599.39 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आज निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 20,955.15 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि आज बैंक निफ्टी 223 अंक गिरकर 46,788 पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
आईटीसी, विप्रो, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और रिलायंस के स्टॉक अभी तक के टॉप गेनर रहे हैं।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील अभी तक के टॉप लूजर रहे हैं।
निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
अदाणी पोर्ट, आईटीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो, यूपीएल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस के शेयर अभी तक के टॉप गेनर रहे हैं।
वहीं बजाज ऑटो, आयसर मोटर्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी के शेयर अभी तक के टॉप लूजर रहे हैं।
अन्य बाजारों का क्या है हाल?
एशियाई बाजारों कि बात करें तो हैंग सेंग 0.54 प्रतिशत और निक्केई 1.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे था। वहीं यूरोपीय बाज़ार मिले-जुले रहे है। हालांकि जर्मनी का DAX 1.96 फीसदी और फ्रांस का CAC 40 1.04 फीसदी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ था।
कच्चे तेल में भी तेजी
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत बढ़कर 77.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
