पर्वतीय प्रदेशों के साथ ही उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण स्थिति काफी गंभीर है। नदियों में उफान से बाढ़ की स्थिति भी भयावाह हो गई है। झांसी में सेना को बाढ़ पीडि़तों को सहायता देने के लिए लगाया गया है। यहां पर सेना ने हेलीकाप्टर की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
उत्तर प्रदेश के झांसी व ललितपुर में कल अचानक आई बाढ़ में फंसे लोगों को वायु सेना की मदद से बाहर निकाला गया। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि ललितपुर की तालबेहट तहसील में स्थित एक गांव अचानक भारी बारिश के कारण बाढ़ के पानी से घिर गया और वहां के छह निवासी फंस गए थे। वायु सेना की टीम ने उन्हें सफलतापूर्वक बाहर निकाला। कुमार ने बताया कि झांसी जिले की गरौठा तहसील में बेतवा नदी पर बने एरच बांध के नजदीक टापूनुमा जगह पर फंसे आठ मछुआरों को भी वायु सेना की मदद से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया