अब बात उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाके प्रचंड बर्फबारी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. सड़कों पर तीन से पांच फीट ऊंची बर्फ की मोटी परत जमा है. उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं. कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. मार्च के पहले हफ्ते में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाके भी कांप रहे हैं.
मार्च का महीना आ गया, लेकिन पहाड़ी राज्यों में अभी भी बर्फबारी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. औली, बद्रीनाथ, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, राजौरी, हेंकुण्ड साहिब समेत ऊंचाई वाली जगहों पर रुक रुक कर पिछले तीन महीने से बर्फबारी जारी है. जहां नजर घुमाओ वहां बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. बर्फ इतनी है की मकान भी अब दिखाई नहीं दे रहे हैं.
इस समय भगवान विष्णु के धाम के कपाट बंद हैं इसलिए बीआरओ अभी कुछ समय बर्फबारी थमने का इंतजार करेगा और कपाट खुलने से पहले बद्रीनाथ धाम की सड़क को खोलने में जुटेगा. बर्फबारी से गंगोत्री और यमुनोत्री पूरी तरह से बर्फ के आगोश में है. मौसम की अटखेलिया स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गयी है. गंगोत्री राजमार्ग भी भारी बर्फबारी के कारण कई जगहों पर बंद कर दिया गया है. किसी तरह से वाहन टायरों में चेन लगाकर आवाजाही कर पा रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal