भारत का महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना रविवार को अधूरा रह गया। पहली बार फाइनल खेल रही भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद उन्हें उप-विजेता की ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा।

गांगुली ने ट्वीट कर लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल हारने का दुःख भी जताया। उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छे भारतीय महिला टीम। लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल, लेकिन हम हार गए। आप शानदार रहीं। हम एक दिन वहां जरुर पहुंचेंगे।
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप के सभी मैच जीते थे लेकिन महिला वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 184 रन के जवाब में वो महज 99 रन पर ढेर हो गई और 85 रन से मैच और खिताब हार गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal