विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन से पहले वह अपनी धमाकेदार पारियों से सुर्खियों में हैं. झारखंड की ओर से खेलने वाले 20 साल के इस क्रिकेटर ने टी-20 में लगातार दूसरा शतक जड़ने का कारनामा किया है. आईपीएल-2019 के लिए ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.
रविवार को कप्तान ईशान किशन ने मुलापाडु में (कृष्णा,आंध्र प्रदेश) में मणिपुर के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 62 गेंदों में 113 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 12 चौके लगाए. उनकी शतक की बदौलत झारखंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 219/1 रन बनाए. 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम 98/9 रन ही बना पाई और झारखंड ने ग्रुप-ए का यह मुकाबला 121 रनों से जीत लिया.
टी-20 में ईशान किशन का यह लगातार दूसरा शतक है. दो दिन पहले ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुलापाडु में ही 55 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसी के साथ वह किसी टीम के कीपर कप्तान के तौर पर टी-20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
उन्मुक्त ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 26 मार्च 2013 को केरल के खिलाफ 105 और 27 मार्च को गुजरात के खिलाफ 125 रन बनाए थे. टी-20 इतिहास की बात करें, तो ईशान किशन टी-20 में लगातार दो शतक जमाने वाले विश्व के आठवें बल्लेबाज हैं.