लखनऊ: होटल में बेटे के साथ पांच हत्याएं करने वाला बदर गिरफ्तार

एक जनवरी को बेटे अरशद के साथ मिलकर पांच हत्याएं करने वाला बदर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

चारबाग के होटल में बेटे के साथ मिलकर पत्नी व चार बेटियों की हत्या करने के आरोपी बदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगरा का रहने वाला बदर घटना के बाद से फरार चल रहा था। बदर पर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित कर रखा था। मालूम हो कि चारबाग के पास होटल शरणजीत में बदर ने बेटे अरशद के साथ पांच हत्याएं कर दी थीं। उसके बाद अरशद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन बदर फरार हो गया था।

ये है मामला
आगरा निवासी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां अस्मा (49), बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9 ) की चारबाग के होटल में हत्या कर दी थी। आरोपी 30 दिसंबर को लखनऊ आए थे। दो दिन के लिए होटल का कमरा बुक कराया था। 31 दिसंबर की रात में दोनों ने सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। अरशद ने इस दौरान वीडियो भी बनाया था। वारदात के बाद अरशद ने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर भाग निकला था। नाका थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com