लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 के पीएचडी प्रवेश के आवेदन 20 दिसम्बर से शुरू होंगे। विश्वविद्यालय इस बार 478 सीट पर प्रवेश लेगा। कला संकाय में 243, विज्ञान संकाय में 144, वाणिज्य संकाय में 41, विधि संकाय में 38, शिक्षा संकाय में 5 और ललित कला संकाय में 7 सीट पर प्रवेश होगा।

इन विषयों में नहीं हैं सीट : कला और ललित कला संकाय के पांच विभागों में सीट नहीं उपलब्ध है। इस सूची में ज्योतिर्विज्ञानविभाग, रक्षा अध्ययन, भूगोल, और महिला अध्ययन के साथ ललित कला संकाय के व्यापारिक कला विभाग शामिल है।
70 की लिखित, 30 की मौखिक परीक्षा : इस बार पीएचडी प्रवेश का मूल्यांकन 70 और 30 के अनुपात में करने का फैसला लिया गया है। इसमें, 70 अंक लिखित परीक्षा और 30 अंक मौखिक परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे। पिछले वर्ष की तरह, पेपर दो भागों में होगा। आवेदन का शुल्क सामान्य व ओबीसी के लिए 2000 रुपये और एससी-एसटी के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। शोध पद्धति के पेपर को संकायावार अलग-अलग किए जाने का फैसला लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal