उत्तर रेलवे की वीआईपी ट्रेनों में शुमार लखनऊ मेल 15 नवंबर से लखनऊ जंक्शन से चलेगी। यह ट्रेन रात 10.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। हालांकि, ट्रेन किस प्लेटफॉर्म से चलेगी, इस पर पूर्वोत्तर रेलवे मंथन कर रहा है। चूंकि, ट्रेन की लंबाई अधिक है, इसलिए इसे प्लेटफॉर्म नंबर छह से चलाना मुश्किल है। अधिकारियों की मानें तो 24 एलएचबी बोगियों वाली इस ट्रेन को जंक्शन के दो या तीन नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना किया जा सकता है।
खास बात यह है कि ट्रेन पहली दिसंबर से अपने पुराने समय रात 10 बजे से चलनी शुरू हो जाएगी। करीब 20 साल बाद ट्रेन अपने पुराने टाईम पर रवाना होगी। लखनऊ मेल पहले चारबाग से रात 10 बजे ही चलती थी। लेकिन बाद में इसका समय 15 मिनट बढ़ा दिया गया था। बीस साल बाद यह पुराने समय पर चलेगी।
16 मेमू भी जंक्शन से होंगी रवाना
लखनऊ मेल ही नहीं, बल्कि कानपुर व बाराबंकी की 16 मेमू को भी लखनऊ जंक्शन से चलाया जाएगा। कानपुर के लिए चलने वाली 64212, 64204, 64202, 64214, 64211, 64203, 64213, 64205, 64206, 64232, 64210, 64234 और बाराबंकी के लिए चलने वाली मेमू 64271, 64273 व 64255 जंक्शन से चलेंगी।
चारबाग को मिली बाघ एक्सप्रेस
वहीं हावड़ा से चलकर काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस (13019) अब चारबाग से चलाई जाएगी। अभी ट्रेन बाराबंकी से गोमतीनगर, बादशाहनगर के रास्ते जंक्शन आती है। 13 नवंबर से ट्रेन बाराबंकी से मल्हौर के रास्ते रात 12.20 बजे चारबाग पहुंचेगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की इच्छा पर पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन का ठहराव गोमतीनगर में किया था।
दिवाली पर घर आना मुश्किल, 13 हजार से अधिक यात्री प्रतीक्षा सूची में
दिल्ली व मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग का ग्राफ बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर फ्लाइटों का किराया आसमान छू रहा है। दिवाली तो सात नवंबर की है, लेकिन मुंबई और दिल्ली सहित अन्य शहरों से लखनऊ आने वाले यात्रियों की भीड़ दो नवंबर से ही शुरू हो जाएगी। दो नवंबर को ही अकेले दिल्ली की ट्रेनों में 13 हजार से अधिक यात्री वेटिंग लिस्ट में हैं। लखनऊ मेल की स्लीपर में वेटिंग 247, थर्ड एसी में186, सेकेंड एसी में 112 पहुंच गई है। जबकि एसी एक्सप्रेस की थर्ड व सेकेंड एसी में 272 व 122 वेटिंग। गोरखधाम एक्सप्रेस में क्रमश: 262, 81 व 38 और कैफियत एक्सप्रेस में 101, 38 व15 है।