लखनऊ में DRM-NER ऑफिस को सील कर दिया गया है. इससे पहले वहां पर कई कोरोना मरीज मिले थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. 24 मार्च को सचिवालय में कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी कर्मचारी खाद एवं रसद विभाग के हैं. जिसके बाद शुक्रवार को सभी अनुभागों को बंद कर दिया गया है. वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में 10 संक्रमित (5 कर्मचारी और 5 अधिकारी) पाए गए हैं.
लखनऊ में शास्त्री भवन सचिवालय में खाद एवं रसद विभाग में संयुक्त सचिव खाद्य विभाग सहित तैनात विभाग के 13 कर्मचारियों में करोना संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद सभी अनुभाग को बंद कर दिया गया है और बाकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में खाद एवं रसद विभाग (जो शास्त्री भवन सचिवालय के तीसरे फ्लोर पर मौजूद है) में दो दिन पहले दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद कई लोगों का टेस्ट कराया गया था. इस दौरान तेरह कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी कर्मचारी खाद एवं रसद विभाग में तैनात हैं.
इसके बाद तकरीबन 61 लोगों को सैंपल ली गई है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि एहतियातन तौर पर सचिवालय के इस अनुभाग को बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है.
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद मीना कुमारी के मुताबिक, उनके अनुभाग में कोरोना संक्रमण पाया गया है और उसके बाद सैंपलिंग की गई है.