लखनऊ में कोरोनावायरस हावी, 24 घंटे में 1160 नये मरीज मिले-9 की जान गई

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। राजधानी लखनऊ में शनिवार रात तक 1160 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, नौ लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सविलांस एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8963 लोगों के सैंपल लिये गए। स्वस्थ होने वाले मरीजों के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक रही।

गोमती नगर में मिले सर्वाधिक 74 मरीज 

शनिवार को गोमती नगर में जहां 74 वहीं इंदिरानगर में 62 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा आशियाना 35, आलमबाग 47, ठाकुरगंज 19, तालकटोरा 35, हसनगंज 18, हजरतगंज 42, मड़ियांव 14, रायबरेली रोड 52, अलीगंज 25, जानकीपुरम 29, महानगर 26, कैंट 22, चौक 41, चिनहट 48, नाका 14, विकासनगर 20, कृष्णानगर 20, बाजारखाला 21, मोहनलालगंज 10, सरोजनीनगर 23, काकोरी 11, कैसरबाग 12, फैजाबाद रोड 27, गोसाईगंज 21, तेलीबाग 28, वृंदावन 20, विभूतिखंड 20, सुशांत गोल्फ सिटी 10 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाए गए।

केजीएमयू में एक दिन में 6740 नमूनों की जांच

केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी प्रयोगशाला में 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 6740 सैंपल की जांच की गई। प्रोफेसर अमिता जैन की देखरेख में वायरोलॉजी टीम के जरिये 6740 मरीजों के सैंपल का परीक्षण किया गया था। जो संस्थान में एक दिन में किए जाने वाले परीक्षणों में एक रिकॉर्ड है।

केजीएमयू के 68 लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई

कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 68 कर्मचारियों के खिलाफ केजीएमयू प्रशासन द्वारा विभागीय कार्रवाई की गई है। इनमें से दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि दो अन्य को बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया है। चार को निलंबित किया गया है। 34 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है और 23 से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कुलपति बोले-लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने कोरोना की रोकथाम एवं उपचार व्यवस्था को मजबूत किए जाने के कार्यो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की। इसमें उन्होंने आगाह किया कि मरीजों की देखभाल में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अहम जानकारी 

हेलो डॉक्टर सेवा में 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 05222610145

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com