लखनऊ में काकोरी से जनेश्वर पार्क तक आज से शुरू होगी सपा की साइकिल यात्रा…

समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता एक बार फिर साइकिल पर सवार होकर अपनी नीतियों को लोगों तक पहुंचाएंगे। विवेकानंद जयंती पर काकोरी से यह साइकिल यात्रा शुरू होगी। जो कि शहर के कई हिस्सों से होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क आकर समाप्त होगी।

साइकिल यात्रा की तैयारियों को लेकर सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने मासिक बैठक में समीक्षा की। जिला सपा के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे काकोरी शहीद स्मारक पर एकत्र होंगे। यहां शहीदों को पुष्पांजलि करने  के बाद साइकिल यात्रा को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल हरी झंडी दिखाकर रवना करेंगे। यह यात्रा दुबग्गा, आइआइएम रोड, सीतापुर रोड, इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज के सामने से कुर्सी रोड चौराहा होते हुए इंदिरानगर सेक्टर-22 चौराहा से मुंशीपुलिया चौराहा, लोहिया पार्क चौराहा होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क समाप्त होगी। यात्रा का समापन विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी करेंगे। बैठक में जय सिंह जयंत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रविवार को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में लोगों के नाम जुड़वाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत, पूर्व विधायक इंदल रावत, गोमती यादव, कमला यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीर बहादुर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com