लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात…

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. ये मुलाकात किस वजह से हुई है, ये साफ नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले उनकी आने वाली भूमिका पर चर्चा संभव है.

जितिन की योगी से मुलाकात

बीजेपी की तरफ से इसे एक शिष्टाचार भेट बताया जा रहा है, लेकिन अटकलें तेज हैं कि कुछ अहम फैसले भी हो सकते हैं. वैसे भी जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होते ही पार्टी इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी जितिन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वे जोर देकर कह रहे हैं कि उनके आने से पार्टी का मान बढ़ गया है और बीजेपी को इसका चुनाव के दौरान फायदा भी होगा.

मिलेगी कोई बड़ी जिम्मेदारी?

अब उन्हीं बातों के बीच जितिन की सीएम योगी से ये मुलाकात हुई है. राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर लगातार जारी है, कयास लग रहे हैं कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वैसे भी जब से एके शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है, ऐसे में अब जितिन को लेकर भी सियासत गरमा गई है. अभी के लिए जितिन खुद को सिर्फ एक कार्यकर्ता के रूप में पेश कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी यूपी चुनाव में उनका सक्रिय रूप में इस्तेमाल करने जा रही है. 

जितिन ने की योगी की तारीफ

आजतक से खास बातचीत के दौरान जितिन ने बीजेपी में अपनी भूमिका को लेकर काफी कुछ कहा है. वे कह रहे हैं कि बीजेपी में आकार मुझे अपना योगदान देने का मौका मिल रहा है. आप खुद ही देख सकते हैं जबसे मैं बीजेपी में आया हूं लोग समर्थन कर रहे हैं. यह जनसैलाब इसकी निशानी है. जितिन अब कांग्रेस पार्टी को लेकर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहते हैं. उनकी नजरों में ये देश सिर्फ और सिर्फ मोदी और योगी के नेतृत्व में ही सफल हो सकता है. बातचीत के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय पार्टियों पर भी तंज कस दिया है. वे मानते हैं कि अब देश का असल विकास सिर्फ बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी के जरिए ही हो सकता है. कोई भी छोटा दल देश की विकास गति को नहीं बढ़ा सकता है.

अब जितिन के इस बयान पर बवाल जरूर है, लेकिन वे जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनकी तरफ से ऐसे बयान लगातार सुनने को मिल रहे हैं. उनकी यहीं सक्रियता उन्हें यूपी चुनाव में एक बड़ा चेहरा बना रही है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com