उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपतियों की नियुक्ति की. प्रोफेसर विनय कुमार पाठक कानपुर विश्वविद्यालय के नये कुलपति बने हैं जबकि अनिल कुमार शुक्ला को ख्वाजा चिश्ती विश्वविद्यालय के कुलपति का पद मिला है.
राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है. हालांकि, वर्तमान में विनय कुमार पाठक, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. वह AKYU में नये कुलपति की नियुक्ति न होने तक वहां का भी कुलपति पद का कार्यभार संभालेंगे. इसके साथ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के लिए अनिल कुमार शुक्ला को कुलपति नियुक्त किया गया है. अनिल कुमार शुक्ला लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं.
राज्यपाल सामान्य विश्वविद्यालयों, कृषि विश्वविद्यालयों, तकनीकी विश्वविद्यालयों, मेडिकल विश्वविद्यालयों तथा संगीत डीड-टू-बी-विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति होता है. वह विश्वविद्यालय का प्रमुख होता है और उसे अधिकार है कि वह एक सर्च कमेटी का गठन करके कुलपतियों की नियुक्ति करे. इसके लिए वह सर्च कमेटी द्वारा संस्तुत नामों में से कुलपति का चुनाव एवं नियुक्ति करता है. इसके अतिरिक्त, कुलाधिपति के पास विश्वविद्यालयों के कुलपति को छुट्टी प्रदान करना, उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अथवा दंडात्मक कार्यवाही करने का अधिकार भी होता है.