लखनऊ के काकोरी के हरदोई रोड पर कोहरे की वजह से एक भीषण हादसा हुआ है। तड़के सुबह हाईवे पर एक रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि उसमें सवार सभी चारों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। कार में सहायक अभियंता, पत्नी, बेटी व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के ट्रामा सेंटर भेजा गया जबकि पुलिस ने भाग रही रोड वेज बस को पकड़ लिया।
विकास नगर निवासी राज कुमार खंडेवाल सेतु निगम में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत हैं। राज कुमार निजी कार से पत्नी सरिता व बेटी अंचल के साथ बरेली जा रहे थे। कार चालक नमो नारायण चला रहे थे। हरदोई रोड पर काकोरी के बेहता नाले के पुल के पास सामने से आ रही तेज रफतार रोड वेज बस ने कार में सामने से जोर दार टक्कर मार दी। प्रत्क्षयदर्शियों के मुताबिक घना कोहरा होने के कारण कार चालक उल्टी दिशा में कार ले कर चला गया जिससे बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि घायलों को इलाज के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक बेटी व पत्नी को सिर गंभीर चोट आई है।