लखनऊ: केजीएमयू में इलाज के लिए आया कैदी सिपाही को चकमा देकर हुआ फरार

लखनऊ केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया कैदी मंगलवार शाम बाथरूम जाने का चकमा देकर भाग निकला। अभिरक्षा में तैनात सिपाहियों ने कैदी के वापस नहीं आने पर उसे तलाशना शुरू किया। घंटों तक खोजबीन चलती रही। करीब पांच घंटे बाद सिपाही ने चौक कोतवाली को सूचना दी। 

एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर जेल से लखीमपुर खीरी निवासी विशम्भर को इलाज के लिए शताब्दी अस्पताल लाया गया था। 20 अक्टूबर को आए कैदी की अभिरक्षा का जिम्मा दो सिपाहियों पर था। मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे विशम्भर ने बाथरूम जाने की बात कह कर वार्ड से निकला था। जिसके बाद वापस नहीं आया। सिपाही कैदी को देखने के लिए बाथरूम की तरफ गए। जहां विशम्भर नजर नहीं आया। छानबीन करने पर पता चला कि विशम्भर तो वार्ड से बाहर चला गया है। यह बात सुनते ही सिपाही हड़बड़ा गए। कैदी को तलाशने के लिए शताब्दी अस्पताल व उसके आस-पास छानबीन की जाने लगी।

करीब पांच घंटे तक सिपाही विशम्भर को खोजते रहे। सफलता नहीं मिलने पर चौक कोतवाली को सूचना दी गई। एसीपी के मुताबिक रेलवे और बस स्टेशन के सीसी कैमरे चेक कराए गए हैं। इसके अलावा शताब्दी अस्तपाल के कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई है। जिसमें विशम्भर अस्पताल से बाहर जाता हुआ नजर आया है। फरार कैदी को तलाशने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com